घर में घुसे पैंथर को 10 घंटे बाद रणथंभौर से आई टीम ने किया रेस्क्यू

भरतपुर के सलेमपुरा कला गांव में सोमवार को एक घर में घुसे पैंथर को करीब 10 घंटे बाद रेस्क्यू किया गया। रणथंभौर से आई वनविभाग की टीम ने बड़े मेल पैंथर को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया। इस दौरान एक वनकर्मी भी घायल हो गया। इस बीच गांव में मजमा लगा रहा। लोग दिनभर वहीं जमे रहे। कुछ ग्रामीण छतों से नजारा देखते रहे।


 


प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह छह बजे गांव के खेरी जाट के घर में किसी जानवर की गुर्राहट से घर वालों के होश उड़ गए। उसकी गुर्राहट से पूरा गांव थर्रा उठा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। गांव के खेरी जाट की पाटौर (घर में बना पट्टी का कच्चा एरिया) में सुबह अजीब सी दहाड़ से घर वालों के होश उड़ गए। घर के लोग बाहर निकल आए। आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी बाहर आ गए। थोड़ी देर में वहां मजमा सा लग गया। सूचना पर वन विभाग की टीम व पुलिस वहां पहुंची। वन विभाग के कर्मचारियों ने गांव में पगमार्क देखे तब पता चला कि वहां पैंथर घुस आया है। इस पर रणथंभौर में वन विभाग को सूचना भेजी गई। वहां से रेस्क्यू टीम करीब दो बजे पहुंची तथा डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पैंथर को रेस्क्यू किया गया।


 


वनकर्मी पर झपटा पैंथर
 


रेस्क्यू के दौरान टीम ने पैंथर को बेहोश करने के लिए उस पर डॉट से निशाना साधा लेकिन वह उसे सही लगा नहीं। इस पर दो डॉट और इंजेक्ट करने के बाद ही पैंथर बेहोश हुआ। इस बीच एक बार पैंथर एक वनकर्मी पर झपटा। पैंथर के उसकी ओर लपकते ही वनकर्मी पीछे हटा, लेकिन पैर मुड़ जाने से वह गिर गया और उसके पैर में मोच आ गई।